यदि facebook पे ‘Homesick’ स्टैटस डालने मात्र से
मन को थोड़ी सी भी शांति मिलती है
तो हर्ज़ क्या है?
ग़र Insta पे फ़ोटो डालके #Throwback लिखने पर
दिल से बुदबुदाहट आती हो
तो हर्ज़ क्या है?
यदि Snapchat के story में हो ‘missing home’
और आँखों में आँसू की जगह चेहरे पे मुस्कुराहट ही आ जाए
तो हर्ज़ क्या है?
ग़र social media पे थोड़ा सा ख़ुद के भाव public करने भर से ही
इंसान हल्का महसूस कर ले
कुछ पल आँसू बहाने के बजाए आँखें ही नम कर खिलखिलाए
औरों को बताने में कि उन्हें घर की याद आती है
इससे उनके दिल को हौसला और दूर रहने की शक्ति मिल जाए
तो हर्ज़ क्या है?
करने दो बयाँ अपने दिल की बातें internet पे
रोको ना उन्हें अपनी social nazism से
कभी ख़ुद भी कुछ बातें share कर के देखो
बातें जो तुम्हारी रूह को छूती हो
हम Like ज़रूर करेंगे ।
– क्षितिज चौधरी